Orandham History

ओरण धाम बरवाला
ग्राम बरवाला से 1 किमी की दूरी पर स्थित माँ जगदम्बा का मन्दिर माताजी महाराज का मंदिर ओरण धाम के नाम से प्रसिद्ध है। मन्दिर काहल पाण्डिया पारीक ब्राह्मणों द्वारा संचालित है। मंदिर की स्थापना अक्टूबर 1554 .सन् में की गई। जोधपुर महाराजा के मंदिर की स्थापना व नवरात्रि पूजा इसी स्थान पर सम्पन्न करने पर महाराव कचरा जी की आज्ञा से हरचंद कोठारी द्वारा हस्ताक्षरित आदेश द्वारा कार्तिक शुक्लपक्ष पूर्णिमा संवत 1611 को 581 बीघा जमीन प्रदान की गई।
यह मन्दिर बरवाला ग्राम के पारीक ब्राह्मणों द्वारा निरन्तर संचालित एवं विकसित किया जाता हुआ एक चबूतरे से वर्तमान में भव्य मंदिर का स्वरूप ले चुका है। मन्दिर प्रांगण में माताजी महाराज के मंदिर के साथ श्री हनुमान जी का व भैंरु जी महाराज का मंदिर भी स्थित है। मुख्य मन्दिर के समक्ष यज्ञशाला है।
सुरम्य व शान्त वातावरण में स्थित मंदिर में हर वर्ष नवरात्रा में भव्य पूजन, जागरण, हवन, प्रसादी का आयोजन होता है जिसमें आसपास के ग्रामीण जन सम्मिलित होते हैं।

About the Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like these